Samachar Post डेस्क, रांची : बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र का आज (सोमवार) जन्मदिन है। 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में उनके निधन के बाद से फिल्म जगत और फैंस लगातार उन्हें याद कर रहे हैं। अगर वे आज जीवित होते, तो 90 वर्ष के हो जाते। उनकी जन्मतिथि पर बेटी ईशा देओल ने अपने पिता को भावपूर्ण शब्दों में श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट संकट जारी; 10 दिसंबर से हालात सामान्य होने की उम्मीद
ईशा देओल का भावुक संदेश
ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की तस्वीरें साझा करते हुए लंबा भावुक नोट लिखा। उन्होंने अपने पिता को “मेरा वादा, मेरा सबसे मजबूत बंधन” बताते हुए लिखा, हम सभी जन्मों में, सभी लोकों में, सदैव साथ हैं पापा… मैंने आपको बहुत प्यार और सावधानी के साथ अपने दिल में सहेज लिया है, ताकि यह बंधन जीवनभर मेरे साथ रहे। ईशा ने धर्मेंद्र से मिली सीख, प्यार और मजबूती को याद करते हुए आगे लिखा, आपकी गर्माहट, आपकी सुरक्षा, आपका स्नेह सब कुछ मुझे आज भी महसूस होता है। आपकी आवाज़, आपका आलिंगन, आपकी शायरी… सब कुछ बेहद याद आता है। मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का वादा करती हूँ। अंत में उन्होंने लिखा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ पापा। आपकी बिट्टू ईशा।
‘बिग बॉस 19’ में सलमान खान भी हुए भावुक
रविवार को शूट हुए ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले के दौरान होस्ट सलमान खान ने भी धर्मेंद्र को याद किया। सलमान ने बताया कि अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभा के दौरान पूरा माहौल भावनाओं से भरा था, लेकिन साथ ही धर्मेंद्र के शानदार जीवन का सम्मान भी था। सलमान ने सनी देओल और बॉबी देओल की मजबूती और भावनाओं की भी सराहना की। सेट पर मौजूद सभी प्रतिभागियों ने दिवंगत अभिनेता के सम्मान में खड़े होकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गौरव खन्ना को ‘बिग बॉस 19’ का विजेता घोषित किया गया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।