- सरकारी जमीन पर रातों-रात प्रतिमा स्थापना से हंगामा
Samachar Post रिपोर्टर, गोड्डा : पुराने समाहरणालय के मुख्य गेट के पास बिना अनुमति डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने से शहर में विवाद खड़ा हो गया। यह घटना बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर हुई, जिसके बाद प्रशासन तुरंत सतर्क हो गया। जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने देर रात सरकारी भूमि पर प्रतिमा स्थापित कर दी, जबकि इसके लिए किसी भी अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई थी।
प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
प्रतिमा लगाए जाने की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा कारणों से क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया गया और पुलिसबल की तैनाती बढ़ा दी गई। प्रतिमा देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, जिससे स्थिति संवेदनशील हो गई।
यह भी पढ़ें: लातेहार में टायर फटने से चालक की मौत, रेलवे फाटक बंद होने से एंबुलेंस देर से पहुंची
17 लोगों पर एफआईआर, धारा 144 लागू
प्रशासन ने इसे गंभीर उल्लंघन मानते हुए एसडीएम बैधनाथ उरांव के निर्देश पर 17 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। साथ ही, पुराने समाहरणालय के 500 गज क्षेत्र में धारा 144 लागू पूरा इलाका सील कर दिया गया किसी भी तरह की भीड़ या सभा पर रोक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति सरकारी भूमि पर प्रतिमा या कोई भी निर्माण कार्य कानूनी अपराध है।
शांति बनाए रखने को लेकर प्रशासन सतर्क
नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और प्रशासन की प्राथमिकता शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति को बढ़ने नहीं दिया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।