- व्यक्तिगत कोष से सामाजिक पहल
Samachar Post रिपोर्टर, गोड्डा : गोड्डा के बोहरा काली मंदिर प्रांगण में कांग्रेस विधायक दल के नेता और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने अपने निजी कोष से 11 लड़कियों का कन्यादान कराया। कन्यादान उन लड़कियों के लिए किया गया जिनके माता-पिता नहीं हैं या जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है।
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप के घर का बिजली बिल विवाद, विभाग ने रिकवरी शुरू की
भव्य समारोह और व्यवस्थाएं
समारोह बड़े धूमधाम और बैंड-बाजे के साथ संपन्न हुआ। झारखंड और बिहार से भारी संख्या में बाराती शामिल हुए। सभी बारातियों के लिए खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की गई। इस सामूहिक विवाह समारोह में कांग्रेस के प्रभारी और अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।