Samachar Post डेस्क, पटना : मुजफ्फरपुर में शनिवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली विभाग ने बताया कि 33KV मार्कन फीडर (GSS मुशहरी) पर मेंटेनेंस वर्क के चलते यह कटौती आवश्यक है। इस दौरान सकरा प्रखंड का पूरा इलाका प्रभावित रहेगा।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने के लिए तीन नए विभाग बनेंगे
स्विच रिप्लेसमेंट और तकनीकी सुधार
बिजली विभाग के इंजीनियरों के अनुसार, PSS मार्कन में लगे पुराने स्विच में लगातार तकनीकी खराबी आ रही थी। इसके कारण सप्लाई में बार-बार बाधा उत्पन्न हो रही थी। इसलिए नए उच्च क्षमता वाले स्विच का इंस्टॉलेशन किया जा रहा है। नए उपकरण लगाए जाने के बाद, फॉल्ट ट्रिपिंग में कमी आएगी, वोल्टेज स्तर बेहतर रहेगा। बड़ी क्षमता वाले क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
उपभोक्ताओं के लिए सलाह
विभाग ने उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना देते हुए कहा कि वे समय रहते अपने जरूरी काम निपटा लें। इसके साथ ही पानी स्टोर करने और अन्य आवश्यक तैयारियाँ करने की सलाह दी गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।