Samachar Post रिपोर्टर, रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और मांडू विधायक निर्मल महतो (तिवारी महतो) ने आज झारखंड विधानसभा के समक्ष धरना देकर आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों की बकाया पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति का शीघ्र भुगतान करने की मांग की।
यह भी पढ़ें: 20वीं सप्ताह में ‘प्लेसेंटा एक्रीटा’ की जानलेवा स्थिति; बावजूद रांची में महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया सुरक्षित जन्म
छात्रवृत्ति भुगतान में देरी और वित्तीय संकट को लेकर आजसू का आंदोलन
महतो ने कहा कि पिछले दो वर्षों से इन वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे गरीब परिवारों के छात्र पढ़ाई और खर्च दोनों के लिए पार्ट-टाइम नौकरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत सरकार मइयां योजना की राशि जुटाने में असफल हो रही है, और राज्य की वित्तीय स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि कल राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा गया था और आजसू छात्र संघ इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।