- गोंदलीपोखर में ज्वेलरी लूट की घटना
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। रुचि ज्वेलर्स से बाइक सवार दो युवकों ने लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
दुकान मालिक के मुताबिक़ घटना कैसे हुई
दुकान के मालिक शेखर सोनी ने बताया कि वे सुबह लगभग 10 बजे अपने घर से गहनों से भरा बैग लेकर दुकान पहुंचे। जैसे ही उन्होंने पूजा शुरू की और अगरबत्ती जलाना शुरू की, तभी एक युवक दुकान में घुसा और बैग लेकर बाहर भाग गया। दूसरा युवक बाइक पर बाहर खड़ा था और तुरंत दोनों बाइक से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: भारत दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन में पुतिन का औपचारिक स्वागत, PM मोदी के साथ हुई अहम वार्ता
बैग में थे लाखों के गहने
घटना के दौरान मालिक ने शोर मचाया, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। बताया गया कि चोरी का बैग लाखों के गहनों से भरा हुआ था, जिससे इस चोरी की वारदात और गंभीर हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज की भी हो रही समीक्षा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी समीक्षा की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।