Samachar Post रिपोर्टर,पलामू :फेयर माइंस कार्बन प्राइवेट लिमिटेड पर पर्यावरण स्वीकृति शर्तों का खुलेआम नजरअंदाज करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों और गौरव सिंह ने वीडियो और फोटो लेकर पर्यावरण मंत्रालय सहित कई अन्य संबंधित विभागों में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में लोगों ने कहा है कि जरूरी शर्तों का लगातार खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :गिरिडीह का 53वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, बच्चों के बीच बांटी गई सामग्री
बिना अनुमति गंदा पानी पाइपलाइन के जरिए सीधे नदी में छोड़ा जा रहा है
क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया है कि कंपनी सदाबाह नदी के भीतर 15 मीटर का सेफ्टी बैरियर तोड़कर खनन का काम कर रही है। और खनन में निकलने वाला गंदा पानी सीधे नदी में पाइप या पाइपलाइन के जरिए छोड़ा जा रहा है। जिससे नदी प्रदूषित हो रही है। साथ ही सरकारी जमीन पर लगे हुए पेड़ों को काट कर ज़मीन में दबा दिया गया है। कोयला क्रशर और कोयला परिवहन से होने वाली धूल व प्रदूषण को रोकने के लिए कोई प्रभावी उपाय नहीं है। जबकि ऐसा करना पर्यावरण मंजूरी में जरूर है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदूषण की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आती है और पानी के कारण उनके खेती पर नकारात्मक असर पड़ रही है। बीते कुछ समय पहले ही अंचल अधिकारी, पाण्डवा ने 14 एकड़ 58 डिसमिल सरकारी जमीन पर अवैध खनन और कोयला भंडारण को लेकर नोटिस जारी की है मगर इसका असर कम्पनी पर नहीं दिख रहा है।
Reporter | Samachar Post