Samachar Post रिपोर्टर, रांची : नववर्ष 2026 के पहले दिन झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से लोक भवन में रांची जिले के दो प्रमुख अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
नए साल में बेहतर प्रशासन की उम्मीद
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी डीसी और एसएसपी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए साल में रांची जिले की प्रशासनिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
यह भी पढ़ें: सेना प्रमुख ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं, कहा-ऑपरेशन सिंदूर जारी है
नागरिकों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा का भरोसा
राज्यपाल ने कहा कि मजबूत प्रशासन और प्रभावी कानून-व्यवस्था से जिले के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।