Samachar Post रिपोर्टर, जामताड़ा : नववर्ष 2026 की पहली सुबह जामताड़ा में भक्ति और उल्लास के साथ शुरू हुई। जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर श्याम मंदिर कमेटी की ओर से भव्य श्याम निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
हटिया शिव मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा
श्याम प्रभु की निशान यात्रा की शुरुआत हटिया शिव मंदिर से हुई। यात्रा के अग्रिम पंक्ति में श्याम भगवान का सुसज्जित रथ चल रहा था, जबकि पीछे-पीछे भक्ति गीतों पर झूमते श्रद्धालु नजर आए। शोभायात्रा मुख्य बाजार, माता चंचला मंदिर चौक होते हुए श्याम मंदिर तक पहुंची।
यह भी पढ़ें: नए साल 2026 में महंगाई का झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर ₹111 महंगा, घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर
जयकारों से गूंजा शहर
निशान यात्रा में महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में निशान पताका लिए भक्तों की टोलियां नाचती-गाती आगे बढ़ती रहीं। पूरे मार्ग में “जय श्री श्याम” के जयकारों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।
सुख-समृद्धि की कामना
श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जाटिया ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जिलेवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करना है। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सभी के लिए खुशहाली लेकर आए, इसी भावना के साथ यह निशान यात्रा निकाली गई।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।