Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद :धनबाद के धनसार थाना इलाके में देर रात नई दिल्ली रोड पर दो दुकानों में आग लग गई। आग की चपेट में लाखों रुपए की संपत्ति आ गई, लेकिन दमकल और शोरूम कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई। धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि झरिया और धनबाद के फायर स्टेशन को तुरंत अलर्ट किया गया। दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में कामयाब रही। आग टाटा मोटर्स के शोरूम के पास लगी थी, अगर समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें :ईरान में करेंसी के टूटने और बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनता सड़कों पर, राष्ट्रवाद कमजोर
शॉर्ट सर्किट की आशंका
प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड पूरी जांच कर रही हैं। स्थानीय निवासी अभिषेक सिंह ने बताया कि आग की खबर मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। आग दो छोटी राशन दुकानों में लगी थी और बिजली के पोल से शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।
कोई जनहानि नहीं, आर्थिक नुकसान हुआ
इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। दमकल की समय पर कार्रवाई और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा हादसा टल गया।
Reporter | Samachar Post