Samachar Post डेस्क, रांची :साल 2026 की शुरुआत के साथ ही महंगाई ने आम लोगों और कारोबारियों को झटका दिया है। 1 जनवरी 2026 से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 111 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि 14.2 किलो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के मुताबिक दिसंबर 2025 में ₹1,580.50 था, 1 जनवरी 2026 से ₹1,691.50 होगया है। यानी राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब ₹1,691.50 में मिलेगा। 19 किलो वाले सिलेंडर का इस्तेमाल मुख्य रूप से होटल, रेस्टोरेंट,ढाबा, खानपान व्यवसाय में होता है। ऐसे में कीमत बढ़ने से फूड बिज़नेस पर सीधा असर पड़ सकता है और बाहर खाना-पीना महंगा होने की संभावना बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें :डीसी प्रेरणा दीक्षित ने 10वीं-12वीं के विशेष मॉक टेस्ट-II का किया शुभारंभ
पहले हुई थी कटौती
इससे पहले नवंबर और दिसंबर 2025 में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में मामूली कटौती की गई थी, जिससे कारोबारियों को थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन नए साल में हुई बढ़ोतरी ने एक बार फिर लागत बढ़ा दी है।
घरेलू LPG की स्थिति
घरेलू सिलेंडर (14.2kg) के दाम 8 अप्रैल 2025 के बाद से स्थिर तेल कंपनियों के अनुसार अन्य बड़े शहरों में भी 19kg सिलेंडर के दाम इसी अनुपात में बढ़े हैं। आम उपभोक्ताओं को तत्काल राहत, क्योंकि घरेलू सिलेंडर महंगा नहीं हुआ।
Reporter | Samachar Post