Samachar Post रिपोर्टर,कोडरमा :कोडरमा जिले में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने तिलैया थाना क्षेत्र में स्थित मोटोजेन शोरूम को सील कर दिया। ACB की टीम ने शोरूम में दस्तावेजों और कागजातों की कड़ी जांच की। टीम ने शोरूम से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कंप्यूटर के CPU भी अपने साथ ले गए। इस कार्रवाई में हजारीबाग और रांची की टीमों से लगभग 10 अधिकारी शामिल थे।
यह भी पढ़ें :निलंबित IAS विनय चौबे के साले के खाते में इरफान इकबाल से लाखों रुपये ट्रांसफर, ACB ने शुरू की जांच
शोरूम संचालिका के खिलाफ मामला, आगे की जांच जारी
एसीबी के इंस्पेक्टर सुदामा राम ने बताया कि शोरूम संचालिका स्निग्धा सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला सामने आया है। इसी कारण शोरूम को जांच के लिए सील किया गया और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ACB ने कहा है कि मामले की गहन जांच जारी है। शोरूम में मिली जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post