Samachar Post रिपोर्टर, रांची :निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे और उनके परिवार को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब एसीबी (एंटी करप्शन ब्रांच) ने मोहम्मद इरफान इकबाल के खाते से शिपिज त्रिवेदी जो विनय चौबे के साले हैं के खाते में संदिग्ध तरीके से लाखों रुपये ट्रांसफर होने का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :रांची रेलवे स्टेशन का मेगा विस्तार: 2 नई रेल लाइनें और नामकुम छोर पर बनेगा नया डेड-एंड प्लेटफॉर्म
25 लाख से अधिक का संदिग्ध लेन-देन
एसीबी के प्रारंभिक सत्यापन में पता चला है कि इरफान इकबाल के बैंक खाते से शिपिज त्रिवेदी के Axis Bank और Punjab National Bank के खातों में नकद, IMPS, NEFT और RTGS के माध्यम से कुल 25 लाख रुपये से अधिक ट्रांसफर किए गए हैं। यह लेन-देन संदिग्ध बताया जा रहा है, जिसके कारण जांच को और गहराई दी जा रही है। एसीबी ने पाया कि मो इरफान इकबाल बार-बार शिपिज त्रिवेदी के खातों में पैसे ट्रांसफर कर रहा था। इस पैटर्न ने अधिकारियों में यह शक पैदा किया है कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत लेन-देन नहीं, बल्कि कहीं भ्रष्टाचार से जुड़े धन के लेन-देन का हिस्सा हो सकता है।
कंपनियों के खातों में भी अनियमित लेन-देन
जांच में यह भी पता चला है कि इरफान इकबाल और परिवार से जुड़े कुछ कंपनियों के खातों के माध्यम से धन का बार-बार घुमाव किया गया। इनमें प्रमुख कंपनियाँ हैं Skyfliers Business Advisors Pvt. Ltd., Brahmastra Education Pvt. Ltd., Trivturf Infrastructure Pvt. Ltd. एसीबी ने कहा है कि इन कंपनियों के खातों में जो पैसे आए या गए हैं, वे उनके व्यवसायिक कामकाज से मेल नहीं खाते। यह तथ्य अब जांच को और अधिक अहम बना रहे हैं।
एसीबी ने चौबे परिवार के धन के स्रोत पर भी उठाए सवाल
एसीबी अब यह पता लगाने में जुटी है कि शिपिज त्रिवेदी के पास इतनी रकम कैसे आई। जांच यह भी कर रही है कि क्या यह पैसा विनय चौबे द्वारा कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ कार्रवाई का परिणाम तो नहीं।
Reporter | Samachar Post