Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार के 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने वैभव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा भरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है और वे अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सम्मान मिलने के बाद वैभव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी में तोड़ा 39 साल का रिकॉर्ड
वैभव ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मात्र 36 गेंदों में शतक जड़ा। इसके साथ वे लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए और पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 84 गेंदों में 190 रन बनाए और बिहार टीम के उप-कप्तान भी हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार के वैभव सूर्यवंशी को आज मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
यूथ क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन
UAE के खिलाफ यूथ वनडे में 14 छक्के, जो सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। U-19 एशिया कप में 95 गेंदों पर 171 रन की पारी। टी-20 और IPL में सबसे कम उम्र में शतक और फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी।
क्रिकेट की शुरुआत और मेहनत
वैभव समस्तीपुर जिले के ताजपुर के निवासी हैं। 7 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट शुरू किया। उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने वैभव के सपने को साकार करने के लिए जमीन बेचकर उन्हें क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया। 9 साल की उम्र में वे जेनिथ क्रिकेट एकेडमी और फिर पटना की जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में खेलते रहे। उनके कोच ब्रजेश के अनुसार, वैभव दिन में 5-6 घंटे अभ्यास करते और हमेशा खुद को सुधारने में लगे रहते थे।
आइडल और लक्ष्य
वैभव ने बताया कि उनका आइडल ब्रायन लारा हैं और उनका सपना है कि वे सीनियर टीम में खेलकर देश का नाम रोशन करें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।