Samachar Post रिपोर्टर, पाकुड़: पाकुड़ जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोर बेखौफ नजर आ रहे हैं। बीती देर रात चोरों ने रेलवे कैंपस स्थित एक सरकारी आवास को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रेलवे के सहायक अभियंता राणा प्रताप यादव ने बताया कि देर रात ड्यूटी से लौटने पर उन्होंने अपने सरकारी क्वार्टर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ पाया। घर के अंदर प्रवेश करने पर अलमारी टूटी हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित अधिकारी के अनुसार चोर करीब 25 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन, पायल, अंगूठी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।
पुलिस को दी गई सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही सहायक अभियंता ने जीआरपी को सूचना दी। इसके बाद रेलवे पुलिस और नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: ओलचिकी लिपि शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गाया संथाली गीत, सभागार हुआ मंत्रमुग्ध
पुलिस अधिकारियों का बयान
जीआरपी प्रभारी प्रीतम कुमार ने बताया कि सरकारी क्वार्टर में चोरी की घटना हुई है, लेकिन यह क्षेत्र नगर थाना के अंतर्गत आता है, इसलिए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी गई है। वहीं, नगर थानेदार बबलू कुमार ने बताया कि फिलहाल पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।