Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर :टाटा स्टील ने सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया स्थित स्ट्रेट बार मिल (पूर्व उषा मार्टिन स्ट्रेट बार मिल) को बंद करने की घोषणा कर दी है। फैसले के बाद प्लांट में काम कर रहे मजदूरों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। नाराज कर्मचारियों ने कंपनी गेट जाम कर प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। यह मिल उषा मार्टिन के अधिग्रहण के दौरान टाटा स्टील के अधीन आई थी, तब मजदूरों को भरोसा दिया गया था कि उत्पादन और रोजगार जारी रहेगा। लेकिन अचानक प्लांट बंद करने के ऐलान ने कर्मचारियों को सकते में डाल दिया है। प्लांट में अधिकतर कर्मचारी आरके एंटरप्राइजेज (RK Enterprises) के तहत कार्यरत थे। मजदूरों का आरोप है कि बकाया वेतन, बोनस और अन्य सुविधाओं का भुगतान किए बिना ही मिल बंद की जा रही है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।
यह भी पढ़ें :चास नगर निगम ने ठंड में आश्रयविहीनों के लिए शुरू किए निःशुल्क आश्रयगृह
मजदूरों की मुख्य मांगें
- लंबित वेतन और बकाया भुगतान तुरंत जारी किया जाए।
- रोजगार सुरक्षा को लेकर स्पष्ट रोडमैप दिया जाए।
- मिल बंद करने से पहले मजदूर हित में ठोस समाधान निकाला जाए।
स्थिति बिगड़ने की सूचना पर टाटा स्टील के HR अधिकारी मौके पर पहुंचे और मजदूर प्रतिनिधियों से बातचीत की। कंपनी प्रबंधन ने कहा है कि समाधान निकालने की कोशिश जारी है, हालांकि अब तक कोई ठोस घोषणा नहीं हुई है। प्लांट गेट पर प्रदर्शन के चलते इलाके में तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रित माहौल बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन और औद्योगिक क्षेत्र के लोग घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
Reporter | Samachar Post