- यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बढ़ाया कदम
Samachar Post डेस्क, बिहार : त्योहार और भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दरभंगा और पटना से आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का संचालन 7 दिसंबर से शुरू होगा।
दरभंगा- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
- प्रस्थान (05563) 7 दिसंबर, दरभंगा से शाम 6:15 बजे रवाना, अगले दिन रात 9:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
- वापसी (05564) 9 दिसंबर, आनंद विहार से रात 12:05 बजे प्रस्थान, 10 दिसंबर, रात 11:00 बजे दरभंगा आगमन।
यह भी पढ़ें: BREAKING: MP-MLA कोर्ट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
- प्रस्थान (02395) 7 दिसंबर, पटना से रात 8:30 बजे रवाना, अगले दिन दोपहर 3:00 बजे आनंद विहार पहुंचने का समय।
- वापसी (02396) 8 दिसंबर, आनंद विहार से शाम 7:00 बजे प्रस्थान, अगले दिन दोपहर 2:00 बजे पटना आगमन।
अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें भी रहेंगी संचालित
इसके अलावा रेलवे ने घोषणा की कि पटना–आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (02309–02310) भी 6, 7, 8 और 9 दिसंबर को चलाई जाएगी।
यात्रियों की सहूलियत को प्राथमिकता: रेलवे
सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि बढ़ती मांग को देखते हुए यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें चलाकर रेलवे यात्रियों की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।