Samachar Post डेस्क, बिहार: सीतामढ़ी जिले में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिहार विशेष कार्य बल (STF) और जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 12-13 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि गुप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संयुक्त टीम ने बेलसंड थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए कुख्यात और वांछित अपराधी शांतनु कुमार को गिरफ्तार किया। इस दौरान उसके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए।
सुरक्षा बलों की योजना और मुठभेड़
सूचना मिली थी कि शांतनु कुमार चंदौली बस स्टैंड के आसपास छिपा हुआ है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। पुलिस को देख अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में अपराधी घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: SBI ने घटाई होम लोन और FD दरें, EMI पर पड़ेगा असर
इलाज और पुलिस अभिरक्षा
घायल अवस्था में शांतनु कुमार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH), मुजफ्फरपुर रेफर किया गया। फिलहाल वह पुलिस की अभिरक्षा में इलाजरत है।
हथियार और कानूनी कार्रवाई
घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन खाली कारतूस बरामद किए। हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। शांतनु कुमार के खिलाफ बेलसंड थाना में पुजारी की हत्या, मूर्ति चोरी और रवि सिंह हत्याकांड सहित हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस का दावा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा। STF और जिला पुलिस की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था के लिहाज से बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।