- झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर टीम का अचानक दौरा
Samachar Post रिपोर्टर, सिमडेगा: झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद शनिवार को सिमडेगा मंडल कारा में अचानक निरीक्षण किया गया। इस टीम का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने किया। उनके साथ डालसा की सचिव मरियम हेमरोम भी मौजूद थीं। टीम ने जेल की सभी यूनिटों, सुरक्षा व्यवस्था और बंदियों को उपलब्ध सुविधाओं की गहन समीक्षा की।
भोजन की गुणवत्ता की खुद की जांच
निरीक्षण का पहला फोकस बंदियों को मिलने वाले भोजन पर रहा। प्रधान जिला न्यायाधीश ने स्वयं भोजन का स्वाद लेकर उसकी गुणवत्ता परखी। समीक्षा में पाया गया कि भोजन जेल मैनुअल के तय मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। टीम ने रसोईघर की स्वच्छता, खाद्य सामग्री के भंडारण और उपलब्धता को भी विस्तार से जांचा।
यह भी पढ़ें: झारखंड में फार्मेसी शिक्षा की सच्चाई; अबतक 65 कॉलेजों की जांच, 20 से ज्यादा पर ताले की नौबत
वार्डों, स्वच्छता और सुविधाओं की पड़ताल
अधिकारियों ने सभी वार्डों का भ्रमण किया और बंदियों के रहने की व्यवस्था, स्वच्छता, रोशनी, पेयजल और शौचालय की स्थिति का मूल्यांकन किया। साथ ही बंदियों के व्यक्तिगत सामान की जांच की गई, लेकिन किसी भी वार्ड से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
बंदियों से सीधी बातचीत, शिकायतें भी सुनी
निरीक्षण दल ने बंदियों से खुलकर बातचीत की और उनकी समस्याओं व जरूरतों को ध्यान से सुना। उन्हें कानूनी सहायता से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई, ताकि वे अपने अधिकारों को समझ सकें और समय पर मदद पा सकें।
स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा सिस्टम की समीक्षा
प्रधान जिला न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि बंदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मेडिकल रिकॉर्ड, दवाइयों की उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की भी जाँच की। साथ ही सीसीटीवी कवरेज, सुरक्षा प्रबंधन, स्टाफ तैनाती और आपातकालीन व्यवस्था की भी बारीकी से समीक्षा की गई।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।