Samachar Post रिपोर्टर,रांची :ट्रिपल IT रांची में इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में PhD के लिए चयनित आदिवासी छात्रा सविता कच्छप ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। यह शिष्टाचार भेंट कांके रोड स्थित CM आवासीय कार्यालय में हुई। मुख्यमंत्री ने सविता को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दीं और PhD की पढ़ाई के लिए ₹2 लाख की प्रोत्साहन राशि का चेक उनके परिजन को सौंपा।
यह भी पढ़ें :डहर 2.0 सर्वे में आदिवासी बच्चों के लिए बड़ा कदम: धर्म कॉलम में जुड़ा ‘अन्य’ विकल्प
24 साल की उम्र में बड़ी छलांग
डूंगरी टोली, अरगोड़ा (रांची) की निवासी है। फिलहाल मधुकम, रांची में नानी के घर रहकर पढ़ाई की हैं। 24 वर्ष की उम्र में ट्रिपल IT रांची में PhD के लिए चयन हुआ। आदिवासी समाज की सबसे कम उम्र की PhD अभ्यर्थी हैं। सविता ने बताया कि वह IEEE कर चुकी हैं और IEEE जैसे मंच पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध प्रस्तुत कर चुकी हैं, जो उनके शोध क्षमता का प्रमाण है। वे तकनीकी क्षेत्र में पहली आदिवासी रिसर्च स्कॉलर भी हैं।
CM हेमंत ने बढ़ाया हौसला, दिया सहयोग का भरोसा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा: आप अपनी पढ़ाई और शोध जारी रखें, झारखंड सरकार आपके साथ है। हर संभव मदद और मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस दौरान सविता के परिजन और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। आदिवासी समाज और शिक्षा जगत ने इस उपलब्धि को गौरव का क्षण बताया है।
Reporter | Samachar Post