Samachar Post रिपोर्टर,सरायकेला : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार को सरायकेला-चाईबासा रोड पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। बड़ा थलको गांव के पास चाईबासा की ओर से आ रहे ट्रक और सरायकेला की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार (JH05AQ-4961) में आमने-सामने टक्कर हो गई।
घटनास्थल पर कार चालक की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने मचाई तबाही
एक अन्य यात्री की रास्ते में मौत
कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को चाईबासा सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही जान चली गई।
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
हादसे में एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया गया, जहां से उसे जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और दोषियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।