Samachar Post रिपोर्टर,सरायकेला : सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के हारूडीह में हुए कुख्यात विजय तिर्की हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह एफआईआर मृतक की पत्नी शिवानी तिर्की के बयान के आधार पर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, घटना के समय विजय तिर्की हारूडीह इलाके में मौजूद था, तभी घात लगाए अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ये हैं नामजद आरोपी
पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में जिन सात आरोपियों को नामजद किया गया है, उनमें राजू चौड़ा उर्फ राजू अंसारी, मोनू, लंगड़ा अफसर, लंगड़ा आजाद, कलीम, तारीख और डाबर शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पुराने आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ताला काटकर राशन दुकान में सेंधमारी, नकद व सामान ले उड़े चोर
एसपी खुद कर रहे जांच की निगरानी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मुकेश लुनायत स्वयं पूरे केस की निगरानी कर रहे हैं। चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
साप्ताहिक हाट में सरेआम हत्या से मचा था हड़कंप
गौरतलब है कि बुधवार शाम हारूडीह साप्ताहिक हाट बाजार में सरेआम हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।