- मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी दुखद सूचना
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता का निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी मंत्री ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे दुखद दिन है और उनकी मां अब हमेशा के लिए भगवान के चरणों में विलीन हो गई हैं।
पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार
मंत्री के अनुसार, दिवंगत माता का पार्थिव शरीर आज शाम 5 बजे उनके पैतृक आवास, ढाका मोड़ पहुंचेगा। अंतिम संस्कार कल सुबह सुल्तानगंज घाट पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 20-21 दिसंबर को जमशेदपुर में लिटरेचर फेस्टिवल, देश-विदेश की नामचीन हस्तियां होंगी शामिल
मंत्री ने जताया भावनात्मक श्रद्धांजलि
संजय प्रसाद यादव ने कहा कि भले ही मां का साया उनके सिर से उठ गया है, लेकिन उनका स्नेह, संस्कार और आशीर्वाद हमेशा परिवार के साथ रहेगा। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना भी की।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।