Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (RIMS) में अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। रिम्स प्रबंधन जल्द ही एक नई डिजिटल व्यवस्था लागू करने जा रहा है, जिसके तहत आवेदन के बाद प्रमाण पत्र सीधे आवेदक के ई-मेल पर भेजा जाएगा।
आवेदन के समय दर्ज होगी ई-मेल और मोबाइल जानकारी
रिम्स के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि नई प्रणाली के तहत आवेदन के समय ही आवेदक का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज की जाएगी। प्रमाण पत्र तैयार होते ही उसकी जानकारी आवेदक को दे दी जाएगी और ई-सिग्नेचर के साथ प्रमाण पत्र ई-मेल पर भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रांची के कांके रोड पर मेडिकल दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
दूर-दराज और बुजुर्गों को होगा सबसे अधिक लाभ
इस डिजिटल व्यवस्था से बुजुर्गों, बीमारों और दूर-दराज से आने वाले लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा, साथ ही अस्पताल परिसर में अनावश्यक भीड़ भी कम होगी।
वर्षों से लंबित प्रमाण पत्रों का होगा निपटारा
फिलहाल रिम्स में वर्ष 2016 से अब तक के 5 हजार से अधिक जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार पड़े हैं, जिन्हें लेने कोई नहीं पहुंचा। नई डिजिटल व्यवस्था लागू होने के बाद इस लंबित बैकलॉग को भी जल्द समाप्त किया जाएगा।
पारदर्शिता और सुविधा की ओर एक कदम
रिम्स प्रबंधन का मानना है कि यह पहल न केवल प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगी, बल्कि भविष्य में प्रमाण पत्र से जुड़ी परेशानियों को भी पूरी तरह खत्म करेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।