Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रांची से वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के समय में बदलाव और रांची–लोहरदगा सेक्शन में नई मेमू सेवा शुरू करने की मांग पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। ZRUCC सदस्य अरुण जोशी द्वारा भेजे गए पत्र का रेलवे ने विस्तृत जवाब दिया।
यह भी पढ़ें :चलती ट्रेन पर चढ़ते समय महिला फिसली, RPF जवान ने दिखाई बहादुरी
वंदे भारत प्रस्ताव दोबारा भेजा गया रेलवे बोर्ड को
दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि रांची–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (20887/20888) का प्रस्ताव पहली बार जून 2024 में रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। लेकिन बोर्ड की ओर से अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। इस वजह से 4 दिसंबर 2025 को यह प्रस्ताव दोबारा रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। रेलवे का कहना है कि इस पर जल्द निर्णय आने की उम्मीद है।
नई मेमू ट्रेन: मार्च 2024 का प्रस्ताव अभी भी लंबित
बर्द्धमान–हटिया मेमू (13503/13504) को लोहरदगा, टोरी, टाटीसिलवे, नामकुम और डलमा तक बढ़ाने की मांग पर भी रेलवे ने स्पष्टीकरण दिया।रेलवे के अनुसार यह विस्तारित रूट का प्रस्ताव मार्च 2024 में बोर्ड को भेजा गया था। इस पर भी कोई आदेश अब तक नहीं मिला है। इसलिए इसे भी 4 दिसंबर 2025 को दोबारा बोर्ड को भेज दिया गया।
जल्द मिल सकता है निर्णय: रेलवे
दक्षिण पूर्व रेलवे ने विश्वास जताया है कि दोनों प्रस्तावों वंदे भारत और मेमू विस्तार पर रेलवे बोर्ड जल्द ही अंतिम निर्णय लेगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
Reporter | Samachar Post