- कमरा खाली न मिलने पर विवाद
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के रातू थाना क्षेत्र के तिलता स्थित न्यू होटल में संचालक प्रशांत साहू और उनके स्टाफ प्रीतम कुमार ने आरोप लगाया कि दर्जनों युवकों ने उनके साथ मारपीट की। घटना 3 दिसंबर की शाम की है। आरोपी युवकों ने कमरा बुक करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन स्टाफ ने बताया कि कोई कमरा खाली नहीं है।
यह भी पढ़ें: गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव ने 11 लड़कियों का कन्यादान कराया
हिंसक वारदात
आरोपियों में रवि सिंह, सुमित सिंह, सूरज पाठक सहित लगभग 15-20 लोग शामिल थे। कमरा न मिलने पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। होटल संचालक और स्टाफ जब शिकायत के लिए निकले, तब आरोपियों ने हथियार लहराते हुए पुनः हमला किया। इस दौरान कार के शीशे भी तोड़े गए।
पुलिस जांच में जुटी
होटल संचालक ने मामले में रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस सभी आरोपियों की पहचान और कार्रवाई के लिए जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।