Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रांची के पाब्लो रेस्टोरेंट पर बीती रात पुलिस ने छापा मारा। यह कार्रवाई नशा खुरानी और अवैध अड्डाबाजी के आरोप में हुई। मौके से लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन को कुछ दिनों से लगातार पाब्लो रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। बताया गया कि रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का बार चल रहा है और युवा नशे के फंदे में फंस रहे हैं।
यह भी पढ़ें :पुण्यतिथि पर याद किए गए परमवीर अल्बर्ट एक्का, DC-SSP ने दी श्रद्धांजलि
DSP प्रकाश सोय ने किया निरीक्षण
एसएसपी राकेश रंजन ने मामले की जांच कोतवाली DSP प्रकाश सोय को सौंप दी। DSP ने टीम के साथ रात के समय रेड की। पुलिस टीम ने देखा कि कई युवक नशे की हालत में थे, तो कुछ हुक्के के धुएं का आनंद ले रहे थे। मौके से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया और कोतवाली थाना में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि मई महीने में भी इसी रेस्टोरेंट में लड़कों का तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद यह जगह पहले भी विवादों में रही है।
Reporter | Samachar Post