Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची नगर निगम ने कांटाटोली इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम और ट्रैफिक पुलिस ने मौलाना आजाद कॉलोनी चौक से कांटाटोली चौक तक सड़क के दोनों किनारों पर लगे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
दो दर्जन से अधिक ठेला-गुमटी हटाए गए
अभियान के दौरान सड़क किनारे लगे ठेला, गुमटी, खोंमचा और अन्य अस्थायी संरचनाएं हटाई गईं। निगम के अनुसार कार्रवाई के बाद व्यस्त कांटाटोली मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: रांची की बेटी अनुष्का को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, संघर्ष से शिखर तक का सफर
दोबारा अतिक्रमण पर कड़ी चेतावनी
नगर निगम ने वेंडरों को चेतावनी दी है कि भविष्य में सड़क किनारे दोबारा दुकान लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अवैध होर्डिंग और फ्लैक्स पर जुर्माना
नगर निगम की बाजार शाखा ने अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स और बैनर-पोस्टर के खिलाफ भी अभियान चलाया। जांच में आठ प्रतिष्ठानों द्वारा बिना अनुमति लगाए गए फ्लैक्स पाए गए, जिन पर प्रति फ्लैक्स 25 हजार रुपये के हिसाब से कुल 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
नगर निगम की आम जनता से अपील
नगर निगम ने शहरवासियों से मुख्य सड़क और नालियों पर अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है। बिना लिखित अनुमति किसी भी प्रकार का विज्ञापन, होर्डिंग, फ्लैक्स या पोस्टर-बैनर लगाना प्रतिबंधित है और उल्लंघन पर आर्थिक दंड सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।