Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बुधवार को डीजीपी तदाशा मिश्रा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तदाशा मिश्रा को पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के पद की जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
यह भी पढ़ें :सीएम हेमंत सोरेन ने नव-प्रोन्नत IPS अधिकारियों को पहनाई बैच
मुलाकात में राज्य की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा स्थिति और पुलिस प्रशासन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उम्मीद जताई कि नए डीजीपी के नेतृत्व में झारखंड की पुलिस व्यवस्था और अधिक सशक्त और प्रभावी होगी। इस मौके पर अधिकारियों ने राज्य में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए अपने साझा दृष्टिकोण और रणनीतियों पर भी बातचीत की।
Reporter | Samachar Post