Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रांची के चुटिया थाना के पुलिस ने स्टेशन रोड से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम अंकित कुमार दत्ता बताया गया है। युवक अयोध्यापूरी, चुटिया का रहने वाला है। पुलिस ने बताया उन्हें जानकारी मिली थी कि चुटिया पटेल चौक के पास स्थित एक गुमटी से गांजा और ब्राउन की अवैध बिक्री की जा रही है। इसी जानकारी पर थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने छापेमारी की और मौके पर आरोपी को पकड़ लिया। छापेमारी में 70 पुड़िया गांजा बरामद किया है।
यह भी पढ़ें :पटना जंक्शन सर्किल में भाड़े की गाड़ियों की एंट्री बंद, ऑटो–ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर
गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह गांजा खरीदकर लाता था और फिर उसी दोगुने दाम में बेच देता था। पूछताछ में युवक ने ब्राउन शुगर बेचने की बात को स्वीकार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
Reporter | Samachar Post