Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पुराना अरगोड़ा चौक के पास स्थित पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। घटना के बाद अपार्टमेंट और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें :कड़ाके की ठंड से कांपा झारखंड, गुमला में पारा 4°C, 12 जिलों में यलो अलर्ट
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग को फैलने से रोकने के लिए राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों और नुकसान का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है।
Reporter | Samachar Post