Samachar Post रिपोर्टर, रांची: परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती के अवसर पर रांची स्थित अल्बर्ट एक्का चौक पर शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
झारखंड सरकार पर साधा निशाना
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद संजय सेठ ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक बार फिर वीर सपूत की जयंती को नजरअंदाज किया है। न तो किसी प्रकार का आधिकारिक सरकारी आयोजन किया गया और न ही सम्मान देने की कोई ठोस पहल दिखाई दी।
यह भी पढ़ें: Palu Jungle Road Accident: खतरनाक मोड़ पर बाइक-स्कॉर्पियो की भिड़ंत, CCL कर्मी की दर्दनाक मौत, 17 वर्षीय बेटा गंभीर
प्रचार में आगे, शहीदों के सम्मान में पीछे : संजय सेठ
संजय सेठ ने कहा कि सरकार प्रचार-प्रसार में तो आगे रहती है, लेकिन देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र विजेताओं को याद करने और सम्मान देने में पीछे रह जाती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन वीरों के कारण देश सुरक्षित है, उन्हें ही उपेक्षित किया जा रहा है।
ठोस कदम उठाने की मांग
उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान केवल भाषणों और औपचारिकताओं तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसके लिए स्थायी और ठोस व्यवस्था की जरूरत है। संजय सेठ ने राज्य सरकार से अपील की कि वीर जवानों की स्मृति और सम्मान के लिए स्थायी योजनाएं बनाई जाएं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।