Samachar Post रिपोर्टर,रामगढ़ :नव वर्ष 2026 के स्वागत को लेकर रामगढ़ जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है। 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी तक पूरे जिले में हाई अलर्ट लागू रहेगा। चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों और भीड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात रहेंगे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा रहेगी। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस सहायता केंद्र की सुविधा रहेगी। नागरिकों की मदद के लिए जगह-जगह पुलिस सहायता केंद्र स्थापित की जा रही है। आपात स्थिति में लोग सीधे पुलिस से संपर्क कर सकेंगे। ट्रैफिक और हुड़दंग पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। ड्रिंक एंड ड्राइव, तेज रफ्तार और हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सार्वजनिक जश्न के दौरान शांति भंग करने वालों पर कानूनी एक्शन।
यह भी पढ़ें :केंदुआडीह में गैस रिसाव से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, लोग भयभीत
रजरप्पा मंदिर और पतरातू डैम पर विशेष सुरक्षा
नव वर्ष पर यहां दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। ट्रैफिक मैनेजमेंट और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात।
SP अजय कुमार की जनता से अपील- शराब पीकर वाहन न चलाएं
SP अजय कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, तेज रफ्तार और हुड़दंग से बचें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Reporter | Samachar Post