- फ्लाइट रद्द होने का असर: रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़
Samachar Post डेस्क, रांची : देश में कई फ्लाइटों के कैंसल होने के बाद यात्रियों का रुख रेलवे की ओर बढ़ गया है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़ दिए हैं। साथ ही यात्रियों को सुविधा मिले, इसके लिए 114 से अधिक अतिरिक्त ट्रिप भी चलाई जा रही हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार इन कदमों का उद्देश्य सीट उपलब्धता बढ़ाना और यात्रा को सहज बनाना है।
दक्षिणी रेलवे ने सबसे ज्यादा बढ़ाए कोच
दक्षिण भारत को सबसे अधिक राहत देते हुए 18 ट्रेनों में अतिरिक्त चेयर कार और स्लीपर कोच लगाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि 6 दिसंबर से लागू बदलावों के बाद दक्षिणी राज्यों में यात्रा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें: झारखंड में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट जारी
उत्तरी रेलवे ने बढ़ाई सीट क्षमता
उत्तरी रेलवे ने आठ प्रमुख ट्रेनों में 3-AC और चेयर कार के कोच जोड़े हैं। इससे नॉर्दर्न कॉरिडोर में सीट उपलब्धता में सुधार होगा और दिल्ली आने–जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पश्चिमी रेलवे ने भी बढ़ाए AC कोच
पश्चिमी रेलवे ने चार व्यस्त ट्रेनों में 3-AC और 2-AC कोच जोड़े हैं। इससे गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों को आसानी होगी।
बिहार–दिल्ली रूट पर भी बढ़ी सुविधा
पूर्व मध्य रेलवे ने 6 से 10 दिसंबर के बीच राजेंद्र नगर–नई दिल्ली ट्रेन में पांच स्पेशल ट्रिप के लिए अतिरिक्त 2-AC कोच लगाए हैं। इससे बिहार–दिल्ली सेक्टर में बड़ी राहत मिली है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भी भुवनेश्वर–नई दिल्ली रूट पर 2-AC कोच जोड़कर ओडिशा–दिल्ली कनेक्टिविटी मजबूत की है।
पूर्वी और उत्तर–पूर्व रेलवे ने भी बढ़ाया कोचों का दबदबा
- पूर्वी रेलवे: 7 और 8 दिसंबर को 6 ट्रिप में स्लीपर कोच जोड़े
- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे: 6 से 13 दिसंबर तक दो महत्वपूर्ण ट्रेनों में 3-AC व स्लीपर कोच लगाए
इस कदम का उद्देश्य नॉर्थईस्ट में यात्रियों को बिना किसी परेशानी सफर उपलब्ध कराना है।
चार नई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं
रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए 6 से 9 दिसंबर के बीच चार स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की हैं,
- गोरखपुर–आनंद विहार स्पेशल
- नई दिल्ली–शहीद कैप्टन तुषार महाजन वंदे भारत स्पेशल
- नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल
- हजरत निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट स्पेशल
ये ट्रेनों उच्च मांग वाले रूटों पर भीड़ को कम करने में मदद करेंगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।