Samachar Post डेस्क, रांची :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 दिसंबर को असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे गुवाहाटी स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। पीएम इस दौरे में राज्य को करीब 15,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। प्रधानमंत्री 20 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे। वे नई टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण करेंगे और इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह टर्मिनल असम की कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास और वैश्विक संपर्क को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा। नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग करीब 1.4 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है और इसे सालाना 1.3 करोड़ यात्रियों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें रनवे, एप्रन और टैक्सी सिस्टम समेत कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :असम में बड़ा रेल हादसा: राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई, पांच बोगियां पटरी से उतरीं
भारत का पहला नेचर-थीम आधारित एयरपोर्ट टर्मिनल
गुवाहाटी एयरपोर्ट की यह नई टर्मिनल बिल्डिंग भारत की पहली नेचर-थीम आधारित एयरपोर्ट टर्मिनल है। इसका डिजाइन असम की जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित है। बैम्बू ऑर्किड’ थीम पर बने इस टर्मिनल में नॉर्थईस्ट के स्थानीय बांस का इस्तेमाल किया गया है। टर्मिनल में ‘स्काई फॉरेस्ट’ भी विकसित किया गया है, जहां करीब एक लाख देसी पौधे लगाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां फुल-बॉडी स्कैनर, डिजीयात्रा आधारित कॉन्टैक्टलेस ट्रैवल, ऑटोमेटेड बैगेज हैंडलिंग और एआई आधारित संचालन प्रणाली जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
21 दिसंबर को शहीदों को श्रद्धांजलि, खाद परियोजना का भूमिपूजन
21 दिसंबर को प्रधानमंत्री सुबह करीब 9:45 बजे असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने शहीद स्मारक जाएंगे। इसके बाद वे डिब्रूगढ़ के नामरूप में ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BVFCL) परिसर में नए अमोनिया-यूरिया फर्टिलाइजर प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। करीब 10,600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा। इससे उर्वरकों की उपलब्धता बढ़ेगी, आयात पर निर्भरता घटेगी और क्षेत्र में रोजगार व आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
Reporter | Samachar Post