Samachar Post डेस्क, रांची :संसद के शीतकालीन सत्र 2025 का आज 15वां और अंतिम दिन है। शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही प्रस्तावित है। हालांकि, यह देखना अहम होगा कि सदन सुचारू रूप से चलता है या फिर राजनीतिक टकराव के चलते हंगामे की वजह से कार्यवाही बाधित होती है।
यह भी पढ़ें :CBI-ED मामलों में केस ट्रांसफर की मांग, राबड़ी देवी की याचिका पर आज फैसला
गुरुवार को भी दिखा सियासी टकराव
इससे पहले गुरुवार को राज्यसभा में ‘जी राम जी’ विधेयक पेश किया गया। वहीं लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधेयक पेश करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल अपनी बात रखना चाहता है और सत्ता पक्ष की दलीलें सुनने को तैयार नहीं है। कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वे देशवासियों के दिलों में बसते हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने “गरीब हटाओ” की नीति अपनाई, लेकिन गरीबी नहीं हटा सकी।
अहम मुद्दों पर नजर
शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन संसद में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और कार्यवाही की संभावना है। ऐसे में राजनीतिक हलचल तेज बनी हुई है और सदन के शांतिपूर्ण संचालन पर सबकी नजरें टिकी हैं।
Reporter | Samachar Post