Samachar Post डेस्क,पलामू : पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिंगर खुर्द में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 29 नवंबर को विवाह करने वाले राहुल कुमार पाठक की मौत हो गई। राहुल बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के पंजरी कला के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार वे बाइक से पाटन मोड़ की तरफ मेदिनीनगर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों व सदर थाना के एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह ने गंभीर रूप से घायल राहुल को तुरंत मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: झरिया में झाड़ियों से मिला टाइल्स मिस्त्री का शव, हत्या की आशंका
राहुल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े हुए थे। सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि हादसे में शामिल हाइवा जब्त कर लिया गया है, लेकिन ड्राइवर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। दुर्घटना नेशनल हाइवे-39 के निर्माणाधीन क्षेत्र के पास हुई। मामले की जांच जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।