Samachar Post रिपोर्टर,पलामू :पलामू जिले में रंगदारी का एक गंभीर मामला सामने आया है। मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में स्थित गोल्ड हाउस ज्वेलरी के संचालक रंजीत सोनी से कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। थाना प्रभारी ज्योति लाल के अनुसार, कारोबारी को व्हाट्सएप पर भेजे गए वॉइस मैसेज के जरिए एक करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी की मांग की गई। मैसेज में रंगदारी नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है।
यह भी पढ़ें :छेड़खानी का विरोध करने पर महिला पर खौलता तेल डालने का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
कारोबारी ने दर्ज कराई FIR
पीड़ित कारोबारी रंजीत सोनी ने इस संबंध में मेदिनीनगर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा बढ़ी, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कारोबारी की सुरक्षा बढ़ा दी है और इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। पुलिस गैंगस्टर प्रिंस खान से जुड़े नेटवर्क और उसके स्थानीय संपर्कों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Reporter | Samachar Post