Samachar Post रिपोर्टर, पलामू : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को जपला–छतरपुर मुख्य सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गम्हरिया गांव के पास स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक धर्मेंद्र यादव (छपारदग सिकनी) गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज और मृत घोषित
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: सरायकेला-चाईबासा रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौ’त
सड़क जाम और प्रशासन की प्रतिक्रिया
हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर हुसैनाबाद के सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा और थाना प्रभारी सोनू चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।
स्कूल बस के बच्चों की स्थिति
सेस स्कूल जपला की बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।