Samachar Post रिपोर्टर,पलामू :झारखंड के पलामू जिले से दिल दहला देने वाली हत्या की खबर सामने आई है। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के डबरा इलाके में रहने वाले 65 वर्षीय पच्चू मोची की निर्मम हत्या कर उनका शव गांव से करीब 2.5 किमी दूर जंगल में फेंक दिया गया। शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पच्चू मोची बुधवार से लापता थे, लेकिन उनके गायब होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। गुरुवार को गांव के चौकीदार ने जंगल में शव देखा और तुरंत इसकी सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पुष्टि हुई कि बुजुर्ग की गला काटकर हत्या की गई है। घटनास्थल पर बहुत कम खून मिलने से पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और कर शव को जंगल में लाकर फेंका गया।
यह भी पढ़ें :रांची के पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, राहत-बचाव कार्य जारी
ओझा-गुनी के काम से जुड़ा एंगल भी जांच में
थाना प्रभारी ने बताया कि पच्चू मोची ओझा-गुनी का काम करते थे, इसलिए पुलिस इस एंगल से भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। शुरुआत में कुछ ग्रामीणों ने इसे ठंड से मौत बताया था, लेकिन जांच में हत्या की बात साफ़ हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर FIR दर्ज की जाएगी और आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post