Samachar Post रिपोर्टर,पाकुड़ :गुड गवर्नेंस वीक के तहत गुरुवार को पाकुड़ सदर अंचल कार्यालय में महिलाओं और आम नागरिकों की सुविधा के लिए तीन महत्वपूर्ण सेवाओं मंईयां कक्ष, ऊर्जा कक्ष और हेल्प डेस्क का औपचारिक उद्घाटन किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर इन कक्षों का शुभारंभ किया। इस खास मौके पर अंचल कार्यालय परिसर को बेहद आकर्षक और व्यवस्थित तरीके से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण उत्सवी और प्रशासनिक गरिमा से भरा नजर आया।
यह भी पढ़ें :चाईबासा की लालमति देवगम राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में दिखाएंगी काव्य प्रतिभा
प्रशासन को बनाया जा रहा है ‘पीपुल फ्रेंडली’
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिले में एक ओर जहां क्रिसमस का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गुड गवर्नेंस डे भी मनाया जा रहा है, जो सुशासन और नागरिक सेवा को मजबूत करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सदर अंचल कार्यालय द्वारा नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर की गई यह पहल प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है।
महिलाओं, आगंतुकों और आमजन को मिलेगी सीधी मदद
उपायुक्त ने बताया कि मंईयां कक्ष महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान प्रदान करेगा, जबकि ऊर्जा कक्ष आगंतुकों को बैठने, जानकारी लेने और कार्यालय प्रक्रियाओं को समझने के लिए एक सकारात्मक माहौल देगा। वहीं हेल्प डेस्क के जरिए नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे प्रशासन और जनता के बीच संवाद और भी सहज होगा।
जिलेभर में लागू होगा यह मॉडल
मनीष कुमार ने कहा कि कार्यालय की साफ-सुथरी, सुंदर और व्यवस्थित संरचना से न सिर्फ इसकी गरिमा बढ़ी है, बल्कि नागरिकों को एक बेहतर प्रशासनिक अनुभव भी मिल रहा है। उन्होंने इस पहल के लिए अंचलाधिकारी अरबिंद कुमार बेदिया और उनकी टीम को बधाई देते हुए घोषणा की कि अगले 1–2 महीनों के भीतर यही मॉडल जिले के सभी छह प्रखंडों में लागू किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक भी सुशासन आधारित सुविधाओं का लाभ ले सकें।
Reporter | Samachar Post