Samachar Post रिपोर्टर,पाकुड़ :नगर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी स्थित बैंक कॉलोनी में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चोरों ने लंबे समय से बंद पड़े सिविल सर्जन के घर को निशाना बनाया और कीमती सामान के साथ-साथ बाथरूम के नल और बिजली की वायरिंग तक निकाल कर ले गए। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक चोरी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें :गरीब परिवारों के लिए नया राशन फॉर्मूला, सरकार ने जारी किया आदेश
3 महीने से बंद था घर, खिड़की के रास्ते घुसे चोर
यह मकान कोलकाता में पदस्थापित सिविल सर्जन जयंतो शुक्ल की पत्नी के नाम पर है। परिवार पिछले 3 महीनों से कोलकाता में रह रहा था, जिस कारण घर लंबे समय से बंद पड़ा था। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोर खिड़की के रास्ते अंदर घुसे और घर को पूरी तरह खंगाल डाला। चोरों ने घर से फ्रिज और एसी का कंप्रेसर, बिजली से जुड़े उपकरण, खिड़कियों की एल्युमिनियम शीट, बाथरूम के नल और पाइप लाइन के हिस्से अलमारी में रखी साड़ियां और चादरें सहित कई घरेलू सामान चोरी कर लिया। इतना ही नहीं, घर की बिजली की वायरिंग और बाथरूम की पानी की पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने गृहस्वामी के साले मनोजित पांडे को दी। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घर की हालत देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल जयंतो शुक्ल और पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना के बाद नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बबलू कुमार ने कहा चोरी की सूचना मिली है, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मनोजित पांडे ने बताया कि फिलहाल लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। घर की मरम्मत भी करानी पड़ेगी। चोरी गए सामान की वास्तविक कीमत का आकलन जयंतो शुक्ल के कोलकाता से आने के बाद ही हो सकेगा। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी के घर में हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके के लोग भी इस घटना से दहशत में हैं और जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Reporter | Samachar Post