- स्टेट हैंगर पर हुआ जोरदार स्वागत
Samachar Post डेस्क, बिहार: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन पटना पहुंच गए हैं। उनके आगमन पर स्टेट हैंगर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
एयरपोर्ट से मिलर हाई स्कूल तक निकला भव्य रोड शो
स्वागत के बाद एयरपोर्ट से बेली रोड होते हुए मिलर हाई स्कूल मैदान तक भव्य रोड शो निकाला गया। रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।
केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद
रोड शो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नितिन नवीन रथ पर सवार होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते नजर आए।
यह भी पढ़ें: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की तबीयत बिगड़ी, फेसबुक पोस्ट में छलका दर्द
मंदिर दर्शन और महापुरुषों को दी श्रद्धांजलि
रोड शो के दौरान नितिन नवीन ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अभिनंदन समारोह में नेताओं ने किया संबोधन
मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा नेताओं ने नितिन नवीन के नेतृत्व की सराहना की। वक्ताओं ने इसे पार्टी के लिए नया उत्साह और ऐतिहासिक क्षण बताया तथा संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया।
रोड शो के कारण ट्रैफिक प्रभावित
भव्य आयोजन के चलते पटना के कई इलाकों, खासकर एयरपोर्ट और बेली रोड पर जाम की स्थिति बनी, जिससे आम लोगों को कुछ परेशानी हुई। हालांकि, इसके बावजूद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।