- जबलपुर-भोपाल NH-45 पर अनोखा प्रयोग
Samachar Post डेस्क, रांची : केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के जबलपुर-भोपाल NH-45 पर एक अनोखी पहल की है। इस हाईवे पर पहली बार ‘रेड टेबल टॉप’ सड़क बनाई गई है। सड़क पर लाल ब्लॉक्स का प्रयोग किया गया है, जो देखने में लगभग रेड कार्पेट जैसा प्रतीत होता है।
सड़क की लंबाई और संरचना
यह सड़क 11.96 किमी लंबी है और इसमें दो और चार लेन शामिल हैं। इसे नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र के संवेदनशील हिस्से में बनाया गया है। विशेष रूप से दो किलोमीटर लंबी घाटी क्षेत्र में लाल ब्लॉक 5 मिमी ऊंचे हैं, जिससे वाहनों में हल्का झटका लगता है और ड्राइवर अपनी स्पीड घटा देते हैं।
यह भी पढ़ें: रीझ-रंग 2025–26: रांची विश्वविद्यालय में शुरू हुआ तीन दिवसीय युवा महोत्सव
वन्य जीवों और यात्रियों की सुरक्षा
NHAI अधिकारी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि इस तकनीक का उद्देश्य वन्य जीवों और सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
सड़क पर अन्य सुरक्षा इंतजाम
इसके अलावा इस हाईवे पर चेन लिंक फेंसिंग, आधुनिक स्पीड डिटेक्टर और विशेष एनिमल अंडरपास भी लगाए गए हैं। इस नई तकनीक से न केवल जंगली जानवरों के सड़क दुर्घटना का खतरा कम होगा, बल्कि ड्राइवर भी सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।