Samachar Post डेस्क, रांची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ओडिशा के राउरकेला में 4,000 किलोग्राम विस्फोटक लूट मामले में 11 आरोपित माओवादियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इन आरोपियों में झारखंड के कई कुख्यात और इनामी नक्सली भी शामिल हैं। 27 मई 2025 को इतमा एक्सप्लोसिव स्टेशन से विस्फोटक बांको स्टोन क्वारी ले जाया जा रहा था। इसी दौरान 10–15 सशस्त्र CPI (माओवादी) सदस्यों ने ट्रक को रोककर चालक को बंधक बनाया और ट्रक को अपने क्षेत्र में ले जाने की कोशिश की। करीब 200 पैकेटों में भरा यह विस्फोटक सारंडा जंगल तक पहुँचाने की योजना थी। NIA की जांच में पता चला कि इसका इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर बड़े आतंकी हमले के लिए किया जाना था।
जांच और बरामदगी
जून 2025 में NIA ने मामले की जिम्मेदारी संभाली। ओडिशा और झारखंड पुलिस, CRPF, COBRA और SOG की संयुक्त कार्रवाई में सारंडा और सुंदरगढ़ के जंगलों में अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए, जिसमें सुंदरगढ़ के कोइडा जंगल से लगभग 2.5 टन विस्फोटक शामिल था।
यह भी पढ़ें: फर्जी IAS बनकर करोड़ों की ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, गोरखपुर से दबोचा गया
चार्जशीट में 11 नक्सलियों के नाम
चार्जशीट में शामिल 11 माओवादी हैं, जरजा मुंडा उर्फ कुलु मुंडा, अनमोल उर्फ सुषांत हेम्ब्रम, रमेश उर्फ अनल दा, पिंटू लोहरा उर्फ टाइगर, लालजीत उर्फ लालू, शिवा बोडरा, अमित मुंडा, रवि सिंह, राजेश मानसीद, सोहन पूणेम और अप्टन हांसदा।
नक्सलियों की योजना नाकाम
NIA ने बताया कि सुरक्षा बलों की सक्रियता और अभियान के कारण नक्सली विस्फोटक सारंडा तक नहीं पहुँच पाए। हथियार और बारूद की कमी के चलते उनकी योजना विफल रही और अधिकांश विस्फोटक बरामद कर लिए गए।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।