Samachar Post डेस्क, रांची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली में हाल ही में हुए आतंकी हमले की जांच तेज करते हुए जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड सहित आठ जगहों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई का उद्देश्य हमले के पीछे शामिल संभावित आतंकियों, समर्थकों और नेटवर्क की पहचान करना है।
काजीगुंड और आसपास के इलाकों में तड़के से तलाशी अभियान
NIA की कई टीमें आज सुबह से ही काजीगुंड, शोपियां और अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। संदिग्ध गतिविधियों की इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। तलाशी के दौरान एजेंसी ने कई डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार ने दिसंबर की शुरुआत में रचा नया कीर्तिमान
आरोपी मौलवी इरफान के घर पर भी रेड
जांच के दायरे में आए मौलवी इरफान, जो दिल्ली ब्लास्ट मामले के आरोपियों में शामिल हैं, के शोपियां स्थित घर पर भी NIA ने छापा मारा। एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि इरफान और उनके संपर्कों की इस हमले में क्या भूमिका रही।
दिल्ली ब्लास्ट ने राजधानी को दहला दिया था
हाल ही में दिल्ली में हुए आतंकी विस्फोट ने राजधानी में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए थे। इस घटना में कई लोग घायल हुए थे और घटनास्थल पर भारी नुकसान हुआ था। हमले के तुरंत बाद NIA ने केस अपने हाथ में ले लिया था और तब से लगातार संदिग्धों की तलाश और गिरफ्तारी का अभियान जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।