Samachar Post डेस्क, रांची :नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते को उनके मूल कैडर महाराष्ट्र में वापस भेजे जाने की मंजूरी मिल गई है। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने उनके समयपूर्व कैडर वापसी को हरी झंडी दे दी है।
यह भी पढ़ें :1992 बैच के संजीव कुमार बने झारखंड के नए PCCF, सरकार ने सौंपी वन विभाग की कमान
1990 बैच के IPS अधिकारी हैं दाते
सदानंद वसंत दाते 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और महाराष्ट्र कैडर से ताल्लुक रखते हैं। वह फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एनआईए के डीजी पद पर कार्यरत थे। अब केंद्र सरकार ने उन्हें समयपूर्व उनके राज्य कैडर में लौटने की अनुमति दे दी है। सदानंद वसंत दाते ने मार्च 2024 में एनआईए के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। उनके कार्यकाल के दौरान एजेंसी ने कई महत्वपूर्ण आतंकी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों की जांच की।
नए NIA DG के नाम पर अभी नहीं हुआ फैसला
दाते की वापसी को लेकर फैसला हो चुका है, लेकिन एनआईए के नए महानिदेशक की नियुक्ति पर अभी तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है। इस बीच, प्रशासनिक हलकों में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नामों पर चर्चा तेज हो गई है।
Reporter | Samachar Post