Samachar Post डेस्क, बिहार : नालंदा नूरसराय थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में सिरसिया बीघा गांव के मजदूर दिलीप यादव (45 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। प्रतिदिन की तरह वे साइकिल से बिहारशरीफ मजदूरी करने जा रहे थे, तभी यमुनापुर गांव के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वाहन चालक फरार, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक तेज रफ्तार वाहन दिलीप को टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मृतक का शव सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। परिजनों के पहुंचते ही माहौल शोक से भर गया। दिलीप परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे, जिससे घर पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में कोडरमा के CRPF जवान सुजीत सिंह शहीद
प्रशासन मौके पर पहुंचा, हल्का बल प्रयोग कर हटवाया जाम
सूचना मिलते ही नूरसराय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, BDO जियाउल हक और CO दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे मुआवजा और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार हल्का बल प्रयोग कर सड़क जाम हटवाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। परिजनों को 20,000 रुपये की तात्कालिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।
वाहन की पहचान को CCTV खंगाले जा रहे
थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। आवेदन मिलते ही संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में सड़क सुरक्षा के उपाय कमजोर होने के कारण ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।