Samachar Post डेस्क, रांची : मिथिला की प्राचीन लिपि मिथिलाक्षर और मैथिली भाषा के संरक्षण के लिए रांची में देशभर के अभियानकर्ता एकजुट हुए। राजधानी के हरमू स्थित विद्यापति दलान में मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर मिथिलाक्षर जागरूकता अभियान को लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यापति की वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और महाकवि विद्यापति के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद ‘जय-जय भैरवि असुर भयाउनी’ भगवती वंदना के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
यह भी पढ़ें: देर रात मरीज की गुहार पर देवघर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, खुद एंबुलेंस से रांची भेजकर बचाई जान
देशभर से पहुंचे मिथिलाक्षर अभियानकर्ता
इस अवसर पर पटना, दरभंगा, मधुबनी, नासिक सहित कई शहरों से आए मिथिलाक्षर अभियानकर्ताओं और झारखंड मैथिली मंच के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने आपसी परिचय के साथ मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।
संघर्ष और संकल्प की यात्रा पर चर्चा
नासिक से आए पंडित अजय नाथ झा शास्त्री ने उद्घाटन संबोधन में मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान और मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश के प्रकाशन की संघर्षपूर्ण यात्रा को साझा किया। उन्होंने कहा कि मिथिला की सांस्कृतिक पहचान को बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।
मैथिली पत्र-पत्रिकाओं की चुनौतियों पर मंथन
समारोह में मैथिली पत्र-पत्रिकाओं की वर्तमान स्थिति और चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। पूर्व पार्षद अरुण कुमार झा ने नियमित रूप से प्रकाशित हो रहे दैनिक अखबार और फोरम की सराहना की। वहीं राजकुमार मिश्रा ने मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। झारखंड मैथिली मंच के महासचिव जयंत झा ने आर्थिक कठिनाइयों की ओर ध्यान दिलाते हुए सभी से सहयोग की अपील की।
योगदानकर्ताओं को किया गया सम्मानित
इस मौके पर मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश और फोरम में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। सुमित सौरभ को सर्वश्रेष्ठ समाचार एंकर का सम्मान प्रदान किया गया। इसके अलावा कृष्णकांत झा, कुमार प्रमोद चंद्र, दीपक आनंद मलिक, वीणा झा, पूनम मिश्रा, अशोक लाल और डॉ. विनय कर्ण सहित कई गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समीर कुमार मिश्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वीणा झा ने प्रस्तुत किया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।