- विकास नगर की घटना, आधी रात मची अफरा-तफरी
Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित विकास नगर में बीती देर रात एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। हादसे में 22 वर्षीय प्रशांत कुमार उर्फ गोलू और उनकी 70 वर्षीय नानी चिंता देवी की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग झुलस गए हैं।
प्रथम तल से उठी आग, पूरे मकान में फैला धुआं
जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त मकान में कुल 15 लोग मौजूद थे। आग सबसे पहले प्रथम तल पर लगी और कुछ ही मिनटों में पूरे मकान में धुआं फैल गया। इससे अंदर सो रहे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। प्रथम तल पर आठ, दूसरे तल पर तीन और तीसरे तल पर चार लोग सो रहे थे।
यह भी पढ़ें: रांची में रेलवे ट्रैक पर शख्स की दर्दनाक मौत
पटना से आए युवक और नानी की गई जान
प्रशांत कुमार करीब 15 दिन पहले पटना से अपनी नानी के घर आए थे। हादसे की रात वे प्रथम तल पर ही सो रहे थे। आग लगते ही प्रशांत और उनकी नानी गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दूसरे और तीसरे तल पर सो रहे कई लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, दो घायलों की हालत गंभीर
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आशंका है कि चिंता देवी अपने कमरे में हीटर चला रही थीं, जिससे आग भड़क गई। झुलसे छह लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
सरायढेला थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।